Search This Website

Wednesday, May 5, 2021

पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF से पासवर्ड कैसे हटाएँ ? जानकारी Hindime 2021 - How To Remove Password From PDF




पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF से पासवर्ड कैसे हटाएँ ? जानकारी Hindime 2021 - How To Remove Password From PDF


पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF से पासवर्ड कैसे हटाएँ ? जानकारी Hindime 2021 - How To Remove Password From PDF

पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF से पासवर्ड कैसे हटाएँ ? जानकारी Hindime 2021 - How To Remove Password From PDF - 


पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF से पासवर्ड कैसे हटाएँ ? (How To Remove Password From PDF?) – कई बार आपने देखा होगा कि बैंक डिटेल्स, बैंक स्टेटमेंट, आधार डिटेल्स, पैन कार्ड डिटेल्स सहित कई महत्वपूर्ण Documents को ऑनलाइन डाऊनलोड करने के बाद वह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता, जिसके लिए Password का हिंट दिया गया होता। उस हिंट की सहायता से आप उसमें पासवर्ड डालते हैं तब जाकर वह PDF खुलता है।,नवीनतम समाचार, रोजगार अपडेट, प्रौद्योगिकी टिप्स और सामान्य सूचना अपडेट, हमारे साथ बने रहें - avakarnews, कृपया इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ साझा करें।

लेकिन यदि आपको उस फाइल की अक्सर जरूरत पड़ती रहती है तो फिर आपको यह काफी झंझट का काम लगने लगता है क्योंकि ये Password अक्सर पेचीदे होते हैं। इसलिए आज हम आपको उन आसान तरीकों के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप Password प्रोटेक्टेड PDF को अगली बार बिना पासवर्ड डाले ओपन कर सकते हैं।

कम्प्यूटर की मदद से PDF पासवर्डकैसे हटाएँ?:
किसी भी कम्प्यूटर से आप पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF से पासवर्ड को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको वह PDF को ओपन करना होगा और फिर पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद बाईं तरफ ऊपर कोने पर दिए गए File ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वहाँ पर आपको Export To PDF ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा इसके बाद नए फ़ाइल का नाम बनाने और स्टोरेज लोकेशन सलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। ये करने के बाद आप PDF को Save कर लें। अब कम्प्यूटर में आपके द्वारा सलेक्ट किए गए स्टोरेज में आपके द्वारा दिए नाम से नई PDF मिल जाएगी, यह फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड नहीं होगा।

एंड्रॉयड या iOS डिवाइस की मदद सेPDF पासवर्ड कैसे हटाएँ?:
किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस की मदद से PDF पासवर्ड हटाने के लिए PDF Utilities एप्लिकेशन डाऊनलोड करना पड़ेगा। यह एप्लिकेशन पूरी तरह से फ्री है। इसके बाद PDF को इस एप्लिकेशन के जरिए पासवर्ड डालकर ओपन करना पड़ेगा। इसके बाद आपको इस PDF को फिर से सेव करना होगा। सेव किया हुआ नया PDF पासवर्ड प्रोटेक्टेड नहीं होगा।

इसके अलावा iOS डिवाइस के लिए PDF Expert एप्लिकेशन पर्चेज करना होगा। इसकी मदद से आप PDF को पासवर्ड डालकर ओपन करके नए फ़ाइल के रूप में सेव कर लें। इसके बाद आपका नया PDF बिना पासवर्ड वाला होगा।

किसी भी ब्राउज़र की मदद से PDFपासवर्ड कैसे हटाएँ?:
किसी भी PDF से पासवर्ड हटाने के लिए आप किसी भी ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स, सफारी या माइक्रोसॉफ्ट एज का प्रगोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले PDF फाइल को पासवर्ड डालकर ब्राउज़र में ओपन करना होगा। इसके बाद प्रिंट के ऑप्शन में जाकर Save As PDF का ऑप्शन चुनना होगा। अब सेव किया गया नया PDF बिना पासवर्ड के होगा।

Adobe Acrobat Pro की मदद से PDF पासवर्ड कैसे हटाएँ?:
Adobe Acrobat Pro से PDF पासवर्ड हटाने के लिए आपको किसी नए फाइल को सेव करने की जरूरत नहीं है। बस आपको इसके लिए PDF फाइल को पासवर्ड डालकर ओपन करना है और लॉक आइकॉन पर क्लिक करने के बाद परमिशन डिटेल्स पर करना है। इसके साथ ही साथ Files मेन्यू में जाकर Security Method के ड्रॉपडाउन मेन्यू में दिए गए No Security ऑप्शन पर क्लिक करके OK पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वह PDF पासवर्ड प्रोटेक्टेड नहीं रहेगा। उसे अगली बार ओपन करने पर पासवर्ड नहीं मांगेगा।

अगर आपको भी पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF को बार-बार खोलना झंझट का काम लगता है, इसीलिए आप PDF से पासवर्ड हटाना चाहते हैं तो इन मेथड का प्रयोग जरूर करें। ये सभी उपाय बेहद ही आसान हैं। मुश्किल से एक मिनट के अंदर आप अपने PDF से पासवर्ड हटा सकते हैं।

➥ अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो निचे दिए हुए शेर बटन से अपने दोस्तों को शेर करना न भूले-

No comments:

Post a Comment